उज्जैन सार समाचार[११-२-२५]१२ को संत रविदास जयंती , शोभाका यात्रा निकलेगी=१५ को सीम , डा मोहन यादव, उज्जैन में रहेगें , ४७६ करोड़ की क्ष्गिप्रा योजना का भूमी पूजन करेगें , सरपंच सम्मलेन में भी भाग लेगें= चाहे जितने करोड़ खर्च कर दो, क्षिप्रा सदेव प्र्वाग मान नही होगी , कारण , क्षिप्रा का गोमुख चोक हे तथा घाटी में सड़के और मकान तक बने हें= क्षिप्रा का उद्गगम , चोक , गो मुख खोलो, ४-५ नये गोमुख बनाओ , होरीज़नटल driलिंग मशीन सरकार के पास हें= क्षिप्रा के काले तथा प्रदूषित जल से ही पूर्णिमा स्नान होगा= पति वियोग में , महिला ने आत्म ह्त्या की , घटना , नानाखेड़ा क्षेत्र की= जहर गत्ने वाले व्युआ का स्वास्थ , सुधर रहा= चरक अस्पताल में बदहाली= यातायात अराजकता चरम पर= महाकाल म्संदिर में , प्रसाद का टोटा , भक्त हुए परेशान=पयजल समस्या विकट , समाधान , आसान , गंभीर डेम का दुसरा चरण , पूर्ण करो , युद्ध स्तर पर , २०० साल तक , संकट नहीं रहेगा= ख़ाक चोक के मेरिज गार्डन में , नाचने की बात पर , दो गुटों में संघर्ष= महाकाल मंदिर में धनखोरी कर रहे , पत्रकार= सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण हो सकेगें, क्षिप्रा से नईखेडी तक , सिंहस्थ सीटी बनाओ= साधू संतो के अखाड़ो में विचित्र खेल