आज की कड़वी बातें[ १७-१-२०२३] जब भावनाए स्वार्थी , जड़ तथा भ्रष्ट हो जाती हें तो ,अंध विश्वासी परिवेश हो जाता हें=हम अनार्य और कुधार्मिकता संस्कृति के रोबोट हो गए हें, राष्ट्र का दुर्भाग्य=विकृत और कुंठित भावनाए अब राष्ट्रीयता , सामाजिकता और चरित्र,म जीवन यात्रा का आधार बन गया=हम सब स्थायी रूप से बिमार भाव की रोगी हो चुके हें= सनातनी सुसंस्कारी व्यवहार , अब आकाश की धुल बन गया हें , महापतन का साक्ष्य हें= राष्ट्र में महा विकृति , हम कृष्णत्व तथा गायो की रक्षा तक नहीं कर पा रहे , हम अजीबो गरीब जानवर हो चुके हें= राष्ट्र, समाज , , व्यवस्था , सुशासन , विधान , संविधान मानवीय मूल्यों तथा सनातन धर्म की रक्षा हेतु, स्वतंत्र पत्रकारिता जरुरी=राष्ट्र की संवाद पालिका , गुलाम , बंधुआ, धनखोर तथा विकृत रूप में=सत्ता सुन्दरी रूपी संसरी ने नेताओं तथा जनता को सर्व भक्षक, जानवर बना दिया , भारत अब राष्ट्र नहीं , स्वार्थी पशुओ का बाड़ा नजर आ रहा=सत्य , ईमान , चरित्र , नेतिकता, मानवीयता .आदर्श तथा, अपना धर्म बेचने की दूकान हम हो गये, हम अपनी आत्मा से भी दूर हो गये= देश में सच्चे साधू संतो का अकाल ,महापतन का खुला साक्ष्य=हम, १३८ करोड़ भारतीय , सनातन धर्मी हें , हिन्दू , सिख , ईसाई तथा मुस्लिम बाद में, ये हें सनातनी सुसंस्कृति व्यवहार=धरती का सीना फट रहा , माँ भारती का चीर हरण हो रहा और हम मोन हें महापापी बन रहे , भीष्म द्रोणाचार्य तथा दानवीर कर्ण भी एक पाप के कारण मोत की गोद में सोये