केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सबसे आगे मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल, उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) 15 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में हो रहे विकास कार्यों का लाभ मध्यप्रदेश को भी मिल रहा है। केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है, जिसके लिए मध्यप्रदेश को कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्व-निधि योजना, मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, और स्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

मुख्य उपलब्धियाँ:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 97.58% और ग्रामीण में 95.43% लक्ष्य पूरा किया गया है।
  • जल जीवन मिशन में 87.53% नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना में 4 करोड़ से अधिक कार्ड जारी कर 85.83% लक्ष्य पूरा हुआ।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 72,965 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है, जो लक्ष्य का 99.98% है।
  • पीएम किसान सम्मान निधि में 99.98% किसान लाभान्वित हुए हैं।
  • स्वामित्व योजना में 23 लाख से अधिक कार्ड जारी किए गए हैं।
  • पीएम स्व-निधि योजना में मध्यप्रदेश ने 157.25% की उपलब्धि हासिल कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
  • अमृत सरोवर योजना में निर्धारित 3900 सरोवरों के विरुद्ध 5839 सरोवरों का निर्माण कर राज्य अग्रणी बन गया है।

डॉ. यादव ने इस प्रगति को प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।