उज्जैन, रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार ) 15 अक्टूबर 2024: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण मामलों पर निर्देश:
- भृत्य पद से बर्खास्तगी: नागदा निवासी बाबुलाल डाबी ने शिकायत की कि उन्हें 2017 में तहसील कार्यालय से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन जीपीएफ राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इस पर तहसीलदार नागदा को जाँच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
- वृद्ध पिता की प्रताड़ना: ग्राम बिछडोद खालसा निवासी रामनारायण ने बताया कि उनके बेटे उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर एसडीएम घट्टिया को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
- अवैध कब्जे की शिकायत: ग्राम पलवा निवासी प्रेमनारायण मेहता ने गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर एसडीएम महिदपुर को जाँच कर कार्यवाही करने को कहा गया।
- भूमि पर अतिक्रमण: ग्राम गोंदिया निवासी मायाराम ने अपने रिश्तेदारों द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जे और मारपीट की शिकायत की। तहसीलदार उज्जैन को इस मामले की कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
- धोखाधड़ी की शिकायत: कमलाबाई ने बताया कि उनके पति के नाम पर लोन दिलाने की आड़ में कुछ लोगों ने उनकी कृषि भूमि हड़प ली। तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सिंह के साथ अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे और अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न मामलों की सुनवाई की और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।