bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश नवरात्री पर्व का समापन हुआ , माताराणी को बिदाई दी जा रही October 12, 2024October 12, 2024
पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर, उज्जैन संभाग के मंदसौर एवं नीमच जिले में पोलियो की दवा पिलाई जायेगी उज्जैन 27 नवम्बर। रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसम्बर, 2023 को पल्स…
भोपाल दिनांक 29/09/2023 ओम नमो नर्मदे सेवा समिति मण्डला ने शुरू की एक नई पहल, ।। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। नर्मदा परिक्रमावासियों एवं बेसहारा विक्षिप्तजनो को भोजन की व्यवस्था। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। मंडला शहर में पिछले एक माह से कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प के साथ ओम नमो नर्मदे सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रेनू कछवाहा मण्डला एवं अन्य सदस्य रात्रि के दौरान मानसिक कमजोर, बेसहारा और जरूरतमंदो को रात्रि में भोजन करा रहे है। रात्रि के दौरान चैक- चैराहों पर बेसहारा व्यक्ति भूखा पेट नही सोये इसके लिए समिति सदस्यों ने भोजन वितरण की पहल की है। मण्डला के आसपास नर्मदा के तट, बस स्टेण्ड एवं दुकाने के पास ठहरे विक्षिप्त वृद्ध जिनका कोई सहारा नहीं के संकल्प के साथ मण्डलाषहर के ओम नमो नर्मदे सेवा समिति ने उठाया बीडा कि हम किसी भी बेसहारा व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देेेेेेेगें। ऐेसे उच्च विचार वाले युवाओं को बहुत साधुवाद। नर्मदा पथ में परिक्रमा के लिए आ रहे है। परिक्रमासियों की समिति केे द्वारा भोजन चैरसिया, कमलेश यादव, के द्वारा सीधा खाना पहुंचाया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया है कि समिति में अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी भोजन वितरण शुरू रहती है। इसी को देखते कमजोर, जरूरत मंदो को भोजन बनाया जा रहा है इसके अलावा और दानदाताओं को जोड़ा जा रहा है। जिससे जनसहयोग से भोजन व्यवस्था चलेगी। समिति के सदस्य रेणु कछवाहा ने समिति का गठन किया गया और बेसहारा को भोजन वितरण शुरू की बाद रात्रि के दौरान जिला वितरण व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। जो भी समाज सेवी और दानदाता समिति से जुड़ने के लिए तैयार है. शहर और उसके आसपास से भोजन वितरण का कार्य शुरू माह से भोजन वितरण का कार्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे उन्हे जोड़ना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे शहर में हर जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाया जा सके। सदस्यों को जोड़ने के लिए समिति के द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस देवी यज्ञ मेंसामिल हेाने के लिए एवं अधिक जानाकारी के लिये सम्पर्क करें। मो0 7974667100