उज्जैन न्यूज अपडेट[६-११-२३] घट्टिया के भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय बोखला रहे , पत्रकार को धोस दी , थीम न्यूज को मालवीय के सारे राह तथा चरित्र का संज्ञान हें , सारे राज सार्वजनिक होगें= सरकारी अस्पताल के वाहनों से टायर्स की चोरी हो रही= बेगम बाग़ में , स्मेक ना बेचने पर , मामा ने भांजे को चाकु मारे=क्षिप्रा के टतो पर कचरा ही कचरा= शहर का माहोल बेहद खराब= दोपहर , २ बजे , कंठाल चोराहे पर लंबा जाम लगा= उज्जैन उत्तर भाजपा प्रत्याशी के जन सम्पर्क के दोरान जाम लगा , जनता नाराज हुई, जन सम्पर्क में नाम मात्र के लोग, पारस जेन की चेहरे ही अधिक दिखे= त्योहारो पर भी यातायात पुलिस यातायात की सुव्यवस्था नहीं पायी, अनेक क्षेत्रो को नी वीकल झोन बना जरुरी= पीयूष की राजनेतिक नोटंकी फ्लाप हुई= कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे, ७ को उज्जैन में= जन सम्पर्क में , प्रत्याशियों का प्रायोजित स्वागत हो रहा= जन सम्पर्क , मात्र मुंह दिखाई कार्यक्रम= प्र्ताशियो के चुनाव चिन्ह, evm में लोड हुए= फटाको के अस्थाई लायसेंस आज जारी= बिजली कम्पनी , जनता को प्रताड़ित कर रही= पारस जेन के जख्म हरे हें= साधू संतो तथा अखाड़ो के विचित्र राज , उजागर हो रहे= ब्राम्हण समाज में फुट डालने के प्रयास नाकाम हुए= माया त्रिवेदी को जन समर्थन मिल रहा= भाजपा के जनसंपर्क में , दो बत्ती के स्वर
आज के कड़वे समाचार[१३-११-२३] दीपोत्सव के कैन सोमती नहान प्रभावित= उत्तरकाशी की धसी सुरंग में फंसे, ४० मजदुर सुरक्षित= हेदराबाद में कार सुधारने के गेरिज में रखे केमिकल में आग , ९ लोगो की मोत= आगरा की होटल में ठहरी युवती से गेंग रेप= सीवान में फटाके की दूकान में आग , ७ दुकाने जली= दिल्ली में करोड़ो की शराब बिकी= कानपुर देहात में अवेध बारूद से बने बम फटाके के रहेले में विस्फोट , १ की मोत, धमाके की आवाज से लोग १२ फीट उछले , ८ घायल= कराची में मसूद के करीबी , मोलाना तारिक पर गोलियों की बोछार
ब्रेकिंग न्यूज[४-१२-२३] तूफ़ान मिचिंग का तमिलनाडू में हर तरफ पानी पानीरेल तथा हवाय सेवा भी प्रभावित= आंध्रा में भी प्रभाव , दो लोगो की मोंत, तमिलनाडू में= शेखावत तथा बालकनानाथ , दिल्ली तलब= राजस्थान में जीते विधायको में से ५४ विधायक , भाजपा छोड़ रहे= अलग गुट बना रहे=राजस्था में लोकप्रिय सरकार का रिवाज स्थापित होने के आसार= कांग्रेस भी उन्हें समर्थन देने को तय्यार= वसुंधरा के खिलाफ , भाजपाई प्रचार कर रहे= वसुंधरा के समर्थक विधायक२० से २५ हें, सभी अलग गुट बना रहे = मीना समाज के ३४ विधायक भी मांग पर अड़े, सीएम मीणा समाज का बनाओ , अन्यथा भाजपा से नाता तोड्गें, करोडीलाल मीणा को सीएम बनाने की मांग= शिवराज भी बाड़ा बन्दी कर रहे , विजयवर्गी खुल कर विरोध में