भोपाल/नर्मदापुरम दिनांक 28/ 5/ 2024 (महेश यादव नर्मदापुरम) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रान्त का प्रांत अभ्यास वर्ग 25 – 28 मई भिंड में आयोजित हुआ जिसमें प्रांत के समस्त जिला के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आगामी कार्य योजना तय हुई साथ में नर्मदापुर जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान बनाया गया। इकाई सेमरी हरचंद के ऊर्जावान सक्रिय कार्यकर्ता रही जिन्हें छात्र राजनीति की शुरुआत 2018 से एक छोटे से गांव सेमरी हरचंद से की पूर्व में नगर मंत्री, विकासखंड संयोजक ,जिला कला मंच प्रमुख जिला छात्रावास प्रमुख, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जैसे प्रमुख दायित्व का निर्वहन करते क्षेत्र की शिक्षा जगत की समस्या समाज की समस्या को लेकर आंदोलन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए जमीनी स्तर से संगठन का कार्य किया। इस कार्य कौशल के फल स्वरुप संगठन के अहम निर्णय पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर इस कर कौशल के फल स्वरुप संगठन की अहम निर्णय पर सभी कार्यकर्ताओं मेंखुशी की इस कर कौशल के फल स्वरुप संगठन की अहम निर्णय पर सभी कार्यकर्ताओं में इस कर कौशल के फल स्वरुप संगठन की अहम निर्णय पर सभी कार्यकर्ताओं इस कर कौशल के फल स्वरुप संगठन की अहम निर्णय पर कार्यकर्ताओं मे ऊर्जा संचारित हुई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। और आगामी समय किसी प्रकार से संगठन का कार्य को इस अमृत काल में को इस अमृत काल में बढायेंगे।
Related Posts
युवा पत्रकार दिपांशु जैन बनें अखिल भारत जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष
उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार )अखिल भारत जर्नलिस्ट फेडरशन मध्यप्रदेश के बैनर तले संपूर्ण प्रदेश में जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों…