खाद्य अधिकारी की लापरवाही खुले में बिक रहा है मटन चिकन ……..बिना फूड लाइसेंस,गुमास्ता के।

This image has an empty alt attribute; its file name is mutton-5-mutton-retailers-5-evujo-250.webp

भोपाल दिनांक 28/ 5/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) सरकार के सख्त आदेश के बाद भी खुले आम बिक रहा है मटन चिकन………… फूड इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण मटन चिकन की दुकान लगाने वाले अवैध तरीके से दुकान चलाते हैं जिनकी कोई भी जांच नहीं हो रही है कई दुकान वालों के पास फूड लाइसेंस गुमास्ता नहीं होने के बावजूद भी दुकान चला रहे हैं खुलेआम बेच रहे हैं जिससे कि जांच नहीं होने के कारण फूड प्वाइजन का खतरा बना रहता है गौरतलब है कि शहर के कई हिस्सों में कुछ दुकानदार दूषित खाद्य पदार्थ बेचकर मुनाफा कमा रहे है। ऐसी चीजें खाने से अक्सर लोग बीमार भी होते हैं। बिना ढके बेची जाने वाली इन चीजों पर धूल-मिट्टी पड़ती है, वहीं मक्खियों के इन पर बैठने से यह खाद्य पदार्थ बीमारी का घर बन जाते हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग सिर्फ त्योहारों के समय ही खाद्य पदार्थों की चेकिग व सैंपल भरने की मुहिम चलाता है। त्योहारों के बाद विभाग निष्क्रिय हो जाता है। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में भी बिना जांच परख के मीट बेचा जा रहा है। यहां भी स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन नहीं हो रहा। सरकार के आदेश केवल बंद कमरों तक ही सीमित।