कु. तानिया पंवार को मिला गोल्ड मैडल
उज्जैन विक्रम विश्व विधालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कर कमलो द्वारा श्रेष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विधार्थियों को उपाधि एवं मैडल प्रदान किये गए | इसी कड़ी में घटिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया के गट्टू सिंह पंवार की होनहार बेटी कु तानिया पंवार को कम्प्यूटर विज्ञान संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में इस विश्वविद्यालय से 2023 की परीक्षा में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रथम श्रेणी में विशेष योग्यता (सीजीपीए 8.93) के साथ गोल्ड मैडल के साथ प्रदान की |
,
ग्राम उज्जैनिया के रहवासियों लिए यह हर्ष एव गोरव का विषय हे | ग्राम उज्जैनिया की निवासी कु . तानिया पहली विधार्थी हे , जिसे गोल्ड मैडल मिला है | तानिया की इस उपलब्धि से ग्रामीणों में हर्ष है |
Ms. Tania Panwar got the gold medal. In the convocation ceremony organized by Vikram Vishwavidyalaya, Ujjain, Governor Mangu Bhaipatel’s Kar Kamlo awarded degrees and medals to the students who gave the best exam results. In this series, Ms. Tania Panwar, the promising daughter of Gattu Singh Panwar of village Ujjainiya of Ghatiya tehsil, has been awarded the degree of Master of Science in the first class with distinction (CGPA 8.93) in the 2023 examination from the Institute of Computer Science, Vikram University, Ujjain, as an institutional candidate from this university. Awarded with a medal. This is a matter of joy and pride for village Ujjainiya. Ms., resident of village Ujjainiya. Tania is the first student to win the gold medal. The villagers are happy with this achievement of Tania.