नीमच 11 अप्रेल 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 जल जीवन मिशन अंतर्गत म.प्र. जल निगम की सहायक संस्था “CAMP” द्वारा संचालित गांधी सागर –2 समूह जल प्रदाय योजना में मतदाता जागरुकता स्वीप अभियान अंतर्गत विकासखण्ड नीमच व मनासा के ग्राम सरवानियाबोर, बडोली जमुनिया रावजी, हतुनिया, बमोरी, नलखेड़ा, हनुमंतिया, सकरानी, रैयत, शिवपुरी मंदिर वाला दांता, बरलाई, चडोली, किशनपुरा, मालखेड़ा, सावन, हांसपुर, लेवड़ा, खेड़ाबाराजी, बिलवास, बिसलवास सोनीगरा, गोठड़ा, भाटखेड़ी खुर्द, तिलसावरा, सांडिया, बरखेड़ा हाडा, धाकड़ खेड़ी, अमावली जागीर, पालड़ा, पिपलिया हाडी, चचोर, भादवामाता, अरनिया, आमद में ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई एवं मतदान करने के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। हस्ताक्षर सूची पर हस्ताक्षर कर सभी ग्रामीणों ने मतदान की शपथ ली, कि मत का उपयोग जरूर करें एवं यह सुनिश्चित करें, कि ग्राम स्तर पर कोई भी ग्रामीण मतदान से वंचित ना रहे।