bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेश काल भेरव मंदिर,परिक्षेत्र में , कठोर पुलिस कार्यवाही अनिवार्य, सभी प्रसाद बेचने वालो की जांच जरुरी, गुंडा सक्रिय, थीम न्यूज प्रशासन तथा पुलिस को लम्बे समय से सचेत करता रहा हें April 1, 2024April 1, 2024
उज्जेन[३-११-२३]= कम मूल्य में शराब ना देने पर पेट्रोल बम , फेंका , दो लोग मामूली झुलसे=कोतवाली पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित कोयला फाटक पर देशी विदेशी शराब की दुकान है। जहां पर गुरुवार रात को चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने एक युवक को पीट दिया था। करीब एक घंटे बाद युवक अपने एक साथी के साथ आया और दुकान में पेट्रोल बम फेंककर चला गया। गनीमत रही कि बम दुकान के बोर्ड से टकराकर नीचे गिर गया। शराब खरीद रहे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सुदामा नगर क्षेत्र में रहने वाला विपिन नामक बदमाश नजर आ रहा है। इसके खिलाफ हाल ही में देवासगेट पुलिस ने जिलाबदर का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। =श्यिक्ष्क के घर , ३० तोला सोने के जेवर चुराने वाले गिरफ्तार=चिमनगंज थाना क्षेत्र के नागेश्वरधाम कालोनी में निजी स्कूल में शिक्षक दंपती के घर से 30 तौला सोना और 20 हजार रुपये चोरी होने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। शिक्षक की डाक्टर बेटी के दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित शहडोल से आए थे। उन्हें पता था कि शिक्षक का परिवार घर की चाबी खिड़की के समीप रखकर जाता है। आरोपितों ने चाबी से ताला खोलकर पेटी में रखे आभूषण व नकदी चुराए थे। पुलिस ने चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मिले बाइक नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंची।
[१५ अक्टूम्बर २०२३] मातारानी मंदिरों में घट स्थापना , नवरात्र महापर्व का आगाज , विदेशी तथा स्वदेशी आतंकवाद , नाजीवाद तथा शातिर नर संहार करने वाले , देत्यो को जड़ मूल से समाप्त करने , शक्ति संचय का महापर्व , सच्चे उपवास के साथ मनाये , आत्म चिंतन तथा आत्म दर्शन हेतु, माताराणी का स्मरण यज्ञ ही ,महा आराधना , उपासना तथा महामंत्र हें