भोपाल/मण्डला दि. 8/3/2024(दयाराम कुशवाहा भोपाल) मण्डला महाराजपुर से मात्र कुछ ही दूरी पर बंजर नदी पर बना कच्चा पुल जो रेनू कछवाहा एवं उनकी मित्र मण्डली एवं गांवो वाली की मदद से नर्मदा परिक्रमावासियों के लिये तैयार किया गया था यह पुल 25 दिन की लगातार मेहनत से तैयार हुआ है। यह पुल मण्डला एवं महाराजपुर के कई गांवों को जोडता है। इस पुल से गांव वाले एवं स्कूली बच्चे कम समय में नदी को पार कर सकते है। इस कार्य में स्थानीय लोगों का सराहनीय प्रयास सफल रहा एवं जब शासन को इस संबंध में अवगत कराया गया तब प्रशासन को इस कार्य की सुद आई और नयें पुल निर्माण कार्य की रूप रेखा तैयार हुई । इस संबंध में श्रीमती संपतिया उइके लो.स्वा.या.वि. (पीएचई) केबीनेट मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में उनके निवास 74 बगले भोपाल में बताया कि इस पुल का पक्का निर्माण कार्य अभी एक दो दिन हुए प्रारंभ हो चुका है। जिससे 18 कि.मी. की यात्रा को मात्र 1 कि.मी. में पूरा किया जा सकता है। जिससे नर्मदापरिक्रमावासी तो लाभान्वित होगें ही साथ में मण्डला एवं महाराजपुर से लगे कई ग्रामवासी भी इस नये पुल निर्माण से लाभान्वित होंगे।