bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेश उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज[१५-२-२४] प्रदेश तथा जिले की गोचर भूमिया गायब , उन पर किनका अधिकार= स्वच्छता के नाम पर कितने करोड़ व्यय , मामला रोचक= शीत लहर की चपेट में February 15, 2024February 15, 2024
उज्जैन न्यूज अपडेट[१०-११-२३]श्री महाकाल मंदिर में पूजा के साथ , दीपोत्सव का आगाज =आज धन तेरस . धन्वन्तरी तथा कुबेर की पूजा होगी= अनेक मार्ग एकांकी किये , तथा अनेक मार्गो पर तीन पहिये तथा चार पहिया वाहनों का प्रवेश का बेन किया= चोर गेंग ने सुने मकान को निशाना बनाया= अमानक २.५, क्वी पताशे तथा सामग्री जप्त की= बाजारों में धन वर्षा जारी= सिंधिया की नुक्कड़ सभा, संध्या को= कार्तिक मेले , कालिदास समारोह तथा हस्तशिल्प मेले हेतु ,कोई गाइड लाइन नहीं आयी= दलीय उम्मीद्वार जन सम्पर्क में व्यस्त=क्षिप्रा काले पानी वाली डबरी बनी , कार्तिक नहान पर असर= २५ नवम्बर को , हरिहर मिलन समारोह= सराफे में शराबियो के हुडदंग= मूर्ती चोर मालवीय पकडाया, जमीन में गाड़ी मुर्तिया तथा मुकुर बरामद= निर्वाचन में लगे कर्मियों को शानदार भोजन मिलेगा= आज धन तेरस= संघी चेहरे भी प्रचार कर रहे =
उज्जैन न्यूज अपडेट[१७-१०२३] मानसिक रोगी ने आत्म ह्त्या की= पति और परिवार से त्रस्त महिला ने, हाथ की नस काटी= कांग्रेस की माया त्रिवेदी के पक्ष में जनता और हर समाज, महाकाल तथा शहर को शातिर डकेतो , भुमाफ़ियाओ घोटाले बाजो तथा उन्मादी सनातन धर्म के हत्यारों से रक्षा हेतु= भाजपा को कोई बी मुस्लिम गद्दार नेता नहीं मिला , समाचार लिखे जाने तक खोज जारी हें= ब्राम्हण समाज में भी फुट डालने की योजना बना रही भाजपा=विधायक पारस जेन से भाजपाई तथा जनता नाराज , भाजपाई राही राज खोल रहे=ओम्ग के निर्माता का जबाब आया, समाचार में सुर्खिया बनने हेतु विरोध कर रहे= भूमाफिया कालू हेडा का षड्यंत्र भी फ्लाप, सारे राज उजागर=उज्जैन उत्तर में भाजपा संकट में , हर चाल असफल हो रही= नवरात्रर पर्व की धूम, माता मंदिरो में भीड़, सच्चे उपवास, एटीएम चिंतन तथा आत्म दर्शन से किसी को सरोकार नहीं , चमत्कारों की दुकाने भी शुरू हें= कांग्रेसी विवेक यादव की बचकाने सलाहकार तथा भूमाफिया , भ्रमित कर , अंध कूप में डाल रहे=आप पार्टी गद्धारो के स्वागत हेतु तय्यार= २६ हजार के लिए , युवक ने अपने अपहरण की झूठी रिपोर्ट की , युवक पकडाया= कांग्रेस का वचन पत्र जारी , हर परिवार को सामाजिक न्याय तथा आर्थिक सहयोग, महाकाल के सभी दर्शन, निशुल्क, जन कल्याणी सरकार बनेगी , किसानो को आर्थिक सहयोग मिलेगा , गोधन तथा पशुधन का संरक्षण होगा , मँहगाई पर नियत्रण होगा, जनता को टेक्स से राहत देगे= टोल टेक्स , व्यवसायिक वाहनों से वसूला जाने की व्यवस्था करेगें