झालावाड़ संवाददाता 🙁 इमरान मंसूरी ) झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गांव पूवार खेड़ी गांव में हनुमान मंदिर की जमीन के विवाद के चलते धार दार हथियार वह पत्थर बाजी से हमला करने का मामला सामने आया है।
इस हमले तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं।
गत दिन पहले ग्रामीणों ने गंगधार उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा था।
यदि समय पर अधिकारियों द्वारा इस मामले में धियान दिया होता तो यह घटना घटित नही होती।
पुवार खेड़ी निवासी शाम सिंह भेरू सिंह मेहरबान सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम पाल वह विनोद का परिवार पिछले 15 वर्षो से हरियाणा से आकर हमारे गांव पुवार खेड़ी गांव में रह रहा है।
इनके मकान के समीप हनुमान मंदिर है जहां ग्रामीण पूजा किया करते हैं। जिसको लेकर यह परिवार गांव वालों के खिलाफ है। हमने इस विवाद को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया तथा। वह 9 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर ज्ञापन भी सोपा था। लेकिन रविवार शाम को धारा सिंह निवासी पवार खेड़ी दशरथ सिंह निवासी आक्या परमार धारा सिंह की बहन उर्मिला मंदिर के पास खड़े थे कि विनोद सिंह प्रेमपाल सूरज गोलू दीपक एवं महिला ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। तथा गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी घायलों को उपचार के लिए चौमहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया लाए जहां धारा सिंह के सिर पर ( 7 ) टाके आए तथा गंभीर घायल होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। तथा उर्मिला गर्भवती होने से पेट पर चोट करने के कारण उसे भी रेफर किया गया। वहीं दशरथ सिंह का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
ग्रामीणों का कहना है की इन लोगों ने मारपीठ के दौरान हवा में फायरिंग भी की।
वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा ने बताया कि हरियाणा से यहां रहने आए प्रितपाल विनोद सिंह का हनुमान मंदिर को लेकर गांव वालों से विवाद चल रहा है। रविवार को खेत की मेड़ पर घास काटते समय इनमें विवाद हो गया।
फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है।