विधायक सतीश मालवीय ने ली सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक , योजनाओं को लेकर की समीक्षा।

घट्टिया/शिवजीत सिंह तहसील मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत घट्टिया के सभागृह में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर समीक्षा की।

बैठक में प्रमुुख रुप से एसडीएम रंजना पाटीदार, तहसीलदार प्रकाश परिहार, जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ श्यामसुंदर सिंह, थाना प्रभारी आनंद भाबोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। विधायक सतीश मालवीय ने बैठक में मुख्य तौर पर लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, खाद्य नागरिक उपभोक्ता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उज्जवला योजना, पीएम- सीएम आवास योजना, वृद्धा- विधवा पेंशन योजना, अतिक्रमण सहित अन्य शासकीय विभागों के योजनाओं की समीक्षा करते हुए जो भी पूराने कार्य हुए नहीं और आधे- अधूरे पड़े हुए कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कहीं।

विधायक सतीश मालवीय ने आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में भव्य श्रीराम भगवान की मूर्ति स्थापना एवं प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर भी निर्देश दिए। बैठक के उपरांत सचिव संगठन, सहा.सचिव संगठन, पटवारी संगठन, पीसीओ संगठन, शासकीय शिक्षकों आदि ने विधायक सतीश मालवीय का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। वहीं शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंतसिंह उमठ, मंडल अध्यक्ष विश्रामसिंह कराड़ा, पानबिहार मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह बोरमुंडला, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डाॅ. भगवानसिंह पंवार, सरपंच यशवंत मालवीय, गणेश पटेल, डाॅ. सुरेश बारोड़, महिपालसिंह उमठ, अब्दुल वहाब खान मंसूरी सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, सहा.सचिव, पीसीओ, पटवारी सहित अनेकों विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।