भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 31/ 7/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम्,। मप्र तैराकी संघ (स्वीमिंग एसोसिएशन) द्वारा आयोजित 52वीं तैराकी प्रतियोगिता 28 जुलाई को इंदौर में आयोजित की गई जिसमें राज्य स्तरीय तैराकी में तृतीय पुररूकार नर्मदापुरम् संभाग से जिला नर्मदापुरम् निवासी होनहार खिलाडी दिव्यांश यादव पिता श्री अशोक यादव ग्वालटोली को सम्मान कर मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पं. पीयूष शर्मा द्वारा बधाईयां प्रेषित की। वहीं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन काली मंदिर ग्वालटोली में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जा रहा है। दतिया मप्र से आये कथा व्यास आचार्य नित्यानंद बापू एवं काशी से आए पंडित रोहित दुबे कथा आयोजक ग्वाल महासभा यादव समाज की अध्यक्ष श्रीमती रजनी यादव की उपस्थिति में व्यास आचार्य ने होनहार खिलाडी दिव्यांश यादव का तिलक लगाकर मेडल पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद दिया। श्री बापू ने कहा कि ऐसे होनहार खिलाडी राज्य स्तर से देश के लिए तैराकी कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाये। ग्वालटोली में प्रतिदिन कथा का आयोजन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है। नर्मदापुरम् की धर्मप्रेमी श्रद्धालु भक्तगण श्रावण मास में धर्मलाभ लेवे।
Related Posts
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत संघठन ने श्री वीरेन्द्र कुमार के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
दैनिक जागरण समाचार पत्र के निदेशक श्री वीरेन्द्र कुमार के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत संघठन…