31 मई अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को नशामुक्ति के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी

उज्जैन। मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयां एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को मुक्त कराने के लिये जन-जागृति कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित आगामी दिवसों में किये जायेंगे। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’ पर आधारित गतिविधियां आयोजित कराई जायेंगी। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून के उपलक्ष्य में नशामुक्ति अभियान अन्तर्गत सोलह दिवसीय कार्यक्रम 15 जून से 30 जून तक आयोजित किये जायेंगे।

“नशे को पहली बार ना और हर बार ना”

नशामुक्ति अभियान में जिले के स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित तंबाकू नियंत्रण केन्द्र द्वारा तंबाकू उत्पादन के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। समर कैम्पों में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली आदि से जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मानव श्रृंखला, नशामुक्ति की शपथ ग्रहण, मैराथन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत व वाल पेंटिंग्स, ग्राम व वार्ड सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

इसी के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं, योग, ध्यान कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नशामुक्ति रथ के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा। युवाओं को नशामुक्ति कार्यक्रम से जोड़ने के लिये विद्यालय, महाविद्यालयों के 100 मीटर के दायरे की पान-गुटखा की दुकानों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जायेगा, शासकीय सार्वजनिक स्थलों के आसपास बैनर, पोस्टर द्वारा नशामुक्ति के सन्देश एवं राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन नम्बर 14446 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

कार्यक्रमों के आयोजन के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनअभियान परिषद, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार तथा स्वेच्छिक, धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।