संकेतक नहीं होने के कारण आएदिन हो रहे सड़क मार्ग पर बड़े हादसे।

उज्जैन, आगर, झालावाड़ सड़कनिर्माण एजेंसी की लापरवाही उजागर। शासन के करोड़ों रुपए पर सड़क निर्माणएजेंसी लगा रही पलिता, जिम्मेदार भी…

आज की बाते[२६-११-२३]आज राष्ट्र गीता का स्मरण पर्व= गुरुदेव नानकजी जयंती, देश विदेश में समारोह,= ४१ मजदूरो को बचाने, लम्बवत ड्रिलिंग शुरू=अनेक राज्यों में मौसम बिगड़ा तथा वर्षा जारी= राजस्थान में रोचक हालात, हिंसा तथा पथराव तक=राजस्था में ७५.१% मतदान , कांग्रेस खुश=उज्जैन में सिद्ध वट पर भीड़=पटना में भीम संवाद , नाजी गेंग में हडकंप= बर्फबारी तथा कोहरे की चादर बिछी=देश में राजनेतिक माहोल बेहद खराब= देश में नाजी वाद के खिलाफ जनता= केंद्र तथा राज्यों में लोकप्रिय सरकारे अनिवार्य , संविधान में सशोंधन, शीतकालीन सत्र में किया जाये=२६-११ के शहीदों को नमन

उज्जैन हरिहर मिलन समारोह की ग्राउंड रिपोर्ट[२५-११-२३] हरिहर मिलन समारोह अपने आप में एतिहासिक समारोह हें , जिसे देखने हजारो जनता आती हें= ठीक ११ बजे , महाकाल मंदिर से सवारी निकलती हें तथा ठीक १२ बजे , गोपाल मन्दिर पर आती हें, इस्मार्ग पर फटाके छोड़ने वाले ग्रुप बनाकर फटाके फोडे हें , भीड़ में ही बम फोड़े गये , आकाश बाण तथा हिंगोट तक चले , पुरे मार्ग पर उन्माद नजर आया= महाकाल घाटी , गुदरी चोराहा , पटनी बजार तथा गोपाल मदिर तक यही हाल रहा, उन्मादी अपनी हरकते करते रहे , पुलिस तमाशा देखती रही, पुलिस बल भी कम था , गोपाल मंदिर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी थी= उन्मादी तत्व शोहदा गिरी भी करते नजर आये= ईश्वर की कृपा रही , कोई हादसा नहीं हुआ= भक्त भी कहते पाए गये की , उन्मादी तत्व हरिहर ,इलान समारोह को बदनाम कर रहे हें , ये चरित्र , सनातन धर्म के खिलाफ हें= पुलिस तथा प्रशासन के सभी दावे फेल हुए , उन्मादी तत्वों ने अपने जोहर दिखाए , हरिहर मिलन समारोह को उन्मादी तत्वों ने बदनाम तो किया= इन हालोतो से महाकाल तथा गोपालजी भी नाराज हुए= समारोह देखने भारी भीड़ जमा थी , बच्चे तथा महिलाए भी थे