लखाहेड़ा के अंजनी राज सिंह राठौड़ का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन – गांव में जश्न का माहौल

उज्जैन –रिपोर्ट रघुवीर सिंह पंवार

,

उज्जैन गांव लखाहेड़ा के उभरते कबड्डी खिलाड़ी अंजनी राज सिंह राठौड़ ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अंजनी राज का चयन 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक) के लिए हुआ है, जो 16 से 20 नवंबर, 2024 के बीच नरसिंहपुर के गाडरवारा, मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रही है। अंजनी राज , जो इंद्रपाल सिंह राठौड़ के पुत्र हैं, अपने कठिन परिश्रम और जुनून से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाई है, जिससे गांव और जिले के लोग गौरवान्वित हैं।

अंजनी की इस उपलब्धि पर गांव लखाहेड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें सम्मानित करने के लिए बलवीर सिंह पवार (युवा समन्वयक, ग्रामीण युवा केंद्र घटिया), सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मालवीय, प्रदीप सिंह पवार, घनश्याम सिंह, भेरू सिंह, रोहित सिंह, भुवान गरासिया, मनोहर प्रजापत, नीरज बना, गटू बना, और वरुण बैरागी समेत गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों ने अंजनी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अंजनी के इस राष्ट्रीय स्तर पर चयन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। सभी की नजरें अब अंजनी के प्रदर्शन पर टिकी हैं, और हर कोई यह उम्मीद कर रहा है कि वह अपने कौशल से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। अंजनी के इस सफर में गांववाले उनके साथ खड़े हैं और आने वाले दिनों में उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं।

गांव के लोग बोले – “अंजनी का सपना हमारा सपना”

अंजनी के चयन को लेकर गांववालों ने कहा कि उनके इस प्रयास ने हमें गर्व महसूस करवाया है। हम सब उनके साथ हैं और कामना करते हैं कि वह अपने खेल के जरिये लखाहेड़ा और उज्जैन का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाएं।