Uncategorized 13 लाख मतो की हेराफेरी का राज खुला= मुख्य चुनाव आयुक्त राजीवकुमार को गिरफ्तार कर,देश में घुमाओ, हर मतदाता उन्हें , जुते मारेगें November 21, 2024November 21, 2024
भोपाल दिनांक 29/09/2023 ओम नमो नर्मदे सेवा समिति मण्डला ने शुरू की एक नई पहल, ।। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। नर्मदा परिक्रमावासियों एवं बेसहारा विक्षिप्तजनो को भोजन की व्यवस्था। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। मंडला शहर में पिछले एक माह से कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प के साथ ओम नमो नर्मदे सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रेनू कछवाहा मण्डला एवं अन्य सदस्य रात्रि के दौरान मानसिक कमजोर, बेसहारा और जरूरतमंदो को रात्रि में भोजन करा रहे है। रात्रि के दौरान चैक- चैराहों पर बेसहारा व्यक्ति भूखा पेट नही सोये इसके लिए समिति सदस्यों ने भोजन वितरण की पहल की है। मण्डला के आसपास नर्मदा के तट, बस स्टेण्ड एवं दुकाने के पास ठहरे विक्षिप्त वृद्ध जिनका कोई सहारा नहीं के संकल्प के साथ मण्डलाषहर के ओम नमो नर्मदे सेवा समिति ने उठाया बीडा कि हम किसी भी बेसहारा व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देेेेेेेगें। ऐेसे उच्च विचार वाले युवाओं को बहुत साधुवाद। नर्मदा पथ में परिक्रमा के लिए आ रहे है। परिक्रमासियों की समिति केे द्वारा भोजन चैरसिया, कमलेश यादव, के द्वारा सीधा खाना पहुंचाया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया है कि समिति में अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी भोजन वितरण शुरू रहती है। इसी को देखते कमजोर, जरूरत मंदो को भोजन बनाया जा रहा है इसके अलावा और दानदाताओं को जोड़ा जा रहा है। जिससे जनसहयोग से भोजन व्यवस्था चलेगी। समिति के सदस्य रेणु कछवाहा ने समिति का गठन किया गया और बेसहारा को भोजन वितरण शुरू की बाद रात्रि के दौरान जिला वितरण व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। जो भी समाज सेवी और दानदाता समिति से जुड़ने के लिए तैयार है. शहर और उसके आसपास से भोजन वितरण का कार्य शुरू माह से भोजन वितरण का कार्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे उन्हे जोड़ना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे शहर में हर जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाया जा सके। सदस्यों को जोड़ने के लिए समिति के द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस देवी यज्ञ मेंसामिल हेाने के लिए एवं अधिक जानाकारी के लिये सम्पर्क करें। मो0 7974667100
दिल्ली[ मानसून सत्र के छ्टे दिन , राहुल गांधी का , ९ , बिन्दुओ पर आक्रामक भाषण , नाजी गेंग बेहोश हुई , सीतारमण ने मुंह छुपाया= ये बजट भारत की जनता के खिलाफ , नाजी वादी , वादी पूंजी राजनेतिक बजट= बिडला से पूंछा , क्या में , अदानी , अम्बानी को a1 औरa2 कह सकता हु? बजट हलवा मात्र , २० लोगो के लिए क्यों ?९०% जनता , जानना छाती हें , उसकी भागीदारी कितनी= ७३% दलितों , गरीबो तथा पिछडो की उपेक्षा क्यों ? हिंसा तथा नफरत , सरकार का एजेंडा, भारत का चरित्र नहीं= जाती जन गणना से , नाजीवादी चक्र व्यूह तोड़ेगे= हलवा बजट का फोटो भी दिखाया= राहुल गांधी के हमले , से मोदी , अमित शाह , तथा उनके बंधुआ मजदूरो के चेहरों पर मायूसी छाई , किन्तु मन ही मन प्रसन्न भी हुए= बजट में शंशोधंन तो करना ही पडेगा
दशरथ मांझी की तर्ज पर चल पडे रेनू कछवाहा बना डाला बंजर नदी पर परिक्रमा वासियों के लिये पैदल रास्ता भोपाल 19/12/2023 (महेश यादव जिला व्यूरो नर्मदापुरम) मण्डला ॐ नमो नर्मदे सेवा समिति के अध्यक्ष रेनू कछवाहा दशरथ माझी के…