=उज्जैन= १० मार्च को , बुरहानपुर में, भव्य पत्रकार महा कुम्भ सम्पन्न होगा|सभी साक्षी पत्रकार साथियो तथा पत्रकार संसद से अनुरोध हे की , निम्न बिन्दुओ पर चिंतन करे , निर्णय ले तथा शर्तेउन्हें केंद्र तथा मप्र शासन को भेजे , आयोजन समिति[१] मप्र में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम तुरंत लागू करे , प्रारूप ,, njfi दे चुका हें[[२] मप्र में पत्रकार कल्याणी योजना में , अधिमान्यता की शर्ते समाप्त की जाए[३]६० वर्ष से अधिक उम्र वाले पत्रकारों को सम्मान निधि दी जाए , उसमे भी अधिमान्यता की शर्त ना हो[ ४ ] स्व अटलजी ने पत्रकार कल्याण कोष स्थापित किया था, अस्तित्वमानं किया जाए=५-६ मप्र मीडिया आयोग का गठन हो= ग्रामीण अंचल के पत्रकारों का सभी जनसंपर्क कार्यालयों पंजीयन किया जाए [मीडिया एकता हेतु, मीडिया महा संघ गठित हो