सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर विधायक रामलाल मालवीय ने कृषि उपसंचालक को लिखा पत्र

उज्जैन -घटिया रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार ) इचिबान कॉप साइंस लिमिटेड कंपनी की खरपतवार नाशक दवाई से सोयाबीन की फसल बार्बद होने से विधायक रामलाल मालवीय ने कृषि उपसंचालक को पत्र लिखकर अवगत कराया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम रामगढ़, सोडंग, गुनावा, धुलेटिया, रूई, सिपावरा, धनड़ा भल्ला, पिपिलिया सारंग, आजमपुर, पूरीखेड़ा, नागपुरा, खेड़ा, धुलमहू, झोंकरा एवं रलायता हैवत के किसानों द्वारा मुझे अवगत कराया कि इचिबान कॉप साइंस लिमिटेड कंपनी की खरपतवार नाशक दवाई के उपयोग से इन ग्रामों के किसानों की सैकड़ो बीघा जमीन में बोई गई सोयाबीन की फसल 100 प्रतिशत तक नष्ट हो गई है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी घट्टिया के अध्यक्ष लोेकेन्द्रसिंह पंवार ने बताया की पत्र में उपसंचालक से विधायक मालवीय ने मांग की है कि उक्त कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए किसानो को फसल नुकसान का उचित मुवावजा प्रदान किया जावें ।