bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेशविदेश सुप्रीम कोर्ट ने , नाजी सरकार तथा चुनाव आयोग को नोटीस भेजा October 15, 2024October 15, 2024
रोमांचक मेच में , आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़ीका को तीन विकेट से हराया= हमास ने हार मानी , ५० इजराइली बंधको को छोडना स्वीकारा , हमले बंद करने की बात कही= येरिश्लम में इजराइल चेक पोस्ट पर आतंकी हमला , एक आतंकी घायल हुआ= नमास का साथ छोड़ रहे , सह्योगी देश= ईरान ने भी हाथ खेचा, अमेरीकी युद्ध पोत के खोफ से= सीरिया के राष्ट्रपति भी संकट में= भारत , आस्ट्रेलिया के बीच होगा फायनल मेच
उज्जैन न्यूज अपडेट[२१-१०-२३] आज से चुनावी नामांकन प्रक्रिया शुरू= २२ को महाअष्टमी, २४ खम्बा माता मंदिर में रस धार लगेगी नगर पूजा भी होगी= २३ को शमी पूजन हेतु, महाकाल की सवारी, नए तथा पुराने शहर में निकलेगी= २४, २५ तथा २६ को रावण होगा= रावण काधन , संभव नहीं , क्यों की उसका निवास आत्मा , सोच तथा कर्मो में हुआ= उज्जैन उत्तर कार्यकर्ताओं का सम्मलेन , वेदेही गार्डन में= विधायक पहलवान चित हुए,vd शर्मा के धोबी पछाड़ से= बदनाम भूमाफिया कालूहेडा ने पारस जेन को चित किया, भाजपाई ने भी विधायक के काले कारनामे उजागर किये=भुमाफ़िउआ प्रत्याशी, कालू हेडा के रोमांच किस्से , थीम न्यूज को मिले , सार्वजनिक होगें= विवेक यादव भी भूमाफिया का छर्रा= व्यापारी जनता को शातिर ढंग से लूट रहे,= माता मंदिरो में भीड़ , दिखावा अधिक= कार से ,४.५ लाख मिले= विधायक गेंग में मातम पसरा, संघी चेहरे भी उदास हुए= ब्राम्हण समाज एक जुट हुआ, ६६ साल में पहली बार, कोई ब्राम्हण विधायक बनेगा= महाकाल तथा परिक्षेत्र भाजपा चेहरों की बांध से मुक्त होगा= जनता, माया के पक्ष में नजर आ रही= भूमाफिया भी संघी चेहरों की शरण में = विवेक यादव का अवेवेकी निर्णय, जनता बोल रही
उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज[२५-३-२४] भस्मा आरती के दोरान , महाकाल मंदिर में आग , पुजारी सहित , १३ लोग झुलसे, ४ को इन्दोर रेफर किया , ९ अस्पताल में भर्ती , नंदी हाल खाली कराया गया|आग का कारण केमिकल गुलाल , दीपक पर गिरी , आग भड़की, ये भी शिव के तांडव का एक रूप हें और सजा भी हें , और संकेत भी| मामले की जांच जरुरी , गुलाल हर्बल थी या बाजार की केमीकल वाली ?