विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल सहितअन्य हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं नेएसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

गौहत्यारों के खिलाफ प्रकरण
दर्ज कर कार्यवाई की मांग।

घट्टिया/दिपांशु जैन. तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही गौहत्याएं और गौमाताओं के साथ हो रहे अत्याचार के साथ- साथ खेतों में विचरण करने पर किसानों द्वारा भांजी जा रही लाठियों के विरोध में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद् के जिला ग्रामीण संयोजक मनोहर आंजना, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल एवं प्रखंड गौरक्षा प्रमुख विनोद मेहता के नेतृत्व में एसडीएम रंजना पाटीदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक जूट होकर कहा की क्षेत्र में आए दिन हो रही गौहत्याओं को लेकर प्रशासन बिल्कुल ही सुस्त नजर आ रहा है। गौहत्याओं को लेकर संबंधित पुलिस महकमा भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लगातार क्षेत्र में हो रही गौहत्याओं के बावजूद भी पुलिस उन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्राम गुनई जागीर में घनी झाड़ियों वाले जंगल में हुई गौहत्याओं को लेकर पुलिस ने अब तक भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिए है, जिससे गौहत्यारों के हौंसले बुलंद होते दिखाई दे रहे है, और बिना किसी भय के गौहत्याएं कर रहे हैं। वहीं ग्राम बिछड़ौद में भी गौमाताओं की बेरहमी से पीटाई कर घायल किया कर दिया गया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा की अगर पांच दिनों के अंदर आरोपियों पर कार्यवाई नहीं होती है तो विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्तागण प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की रहेगी। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।