उज्जैन 02 मई। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा उज्जैन संभाग के लोक निर्माण भवन तथा पथ द्वारा संभाग के अधीन उज्जैन जिले के समस्त राजमार्ग, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग सहित ग्रामीण मार्गों का उत्कृष्ट रख-रखाव करने हेतु कुल 80 मार्गों के 68.76 किलो मीटर लम्बाई में मजबूतीकरण, 340.11 किलो मीटर लम्बाई में नवीनीकरण करने के लिये कुल 138 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। मार्गों के संधारण एवं रख-रखाव के लिये प्रमुख सचिव श्री सुखवीर सिंह द्वारा सभी अधिकारियों एवं इंजीनियर्स एवं ठेकेदारों को मिलाकर एक वाट्सअप ग्रुप संधारित करने के लिये कहा गया है, जिससे वर्षा के दौरान जिले के मार्गों पर सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी पटेल द्वारा बताया गया कि राज्य शासन द्वारा जिले के आठ नया मुख्य जिला मार्गों के पुनर्निर्माण हेतु 86 किलो मीटर लम्बाई में 100 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह वित्तीय वर्ष्ज्ञ 2022-23 एवं 2023-24 के मुख्य बजट एवं अनुपूरक बजट में शामिल सभी कार्यों की योजनाबद्ध तरीके से अल्प समय में प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर निर्माण एजेन्सी तय करने के निर्देशों के फलस्वरूप जिले की आम जनता को वर्षा के पूर्व आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 42 मार्गों का 176.76 किमी लम्बाई में 201.14 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।