युवा पीढ़ी तक पहुँचे महाराणा प्रताप और वीर योद्धाओं के शौर्य की जानकारी

उज्जैन 18 मई। रिपोर्ट (मेहरबान सिंह डोड) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शौर्य और साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप और अन्य योद्धाओं का जीवन प्रेरक था। इनके योगदान की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुँचना चाहिए।

.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समत्व भवन के सभाकक्ष में आगामी 22 मई को भोपाल के लाल परेड मैदान पर होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारी की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और विधायक श्री रामपाल सिंह उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चाहे महाराणा प्रताप हों या रानी पदमावती, इनके शौर्य से जन-जन को अवगत करवाने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम किये जाए। वीरता की भावना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति और लघु नाटिका के मंचन से महाराणा प्रताप के योगदान की झाँकी प्रस्तुत की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती समारोह में निकटवर्ती जिलों के नागरिकों की भागीदारी के साथ कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के निर्देश दिये।