उज्जैन 29 अप्रैल रिपोर्ट रघुवीर सिंह पंवार .।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल के दूसरे दिवस 01 मई को ग्राम पंचायत एवं नगरीय में वार्ड प्रभारी द्वारा अंतिम सूचि का प्रकाशन किया जायेगा | उक्त सूची के आवेदन पर आपत्तिcmladlibahna.mp.gov.in साईड पर कोई भी व्यक्ति अपात्र हितग्राहियों के नामो पर आपत्ति दर्ज करा सकता है | आपत्तिकर्ता को अपना नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा एवं सूची से अपात्र हितग्राही के नाम पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है | एक मोबाइल से पाँच आपत्तिया दर्ज की जा सकती है आपत्तिकर्ता को मोबाइल पर ओटीपी आयेगी , उसी ओटीपी से आपत्तिकर्ता को आपत्ति दर्ज करना होगी |
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्दीकी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत उज्जैन जिले में 279108 लक्ष्य के विरुद्ध 319951 महिलाओ के आवेदनों का पंजीयन किया जा चुका है जो कि कुल 114 प्रतिशत है | कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिन महिलाओ के आवेदनों का पंजीयन हो चुका है , उनके खाते आधार से लिंक करवाने एवं डीबीटी इनेबल्ड सर्वोच्चय प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए गए है |