आगर रिपोर्ट (श्याम लाला) उज्जैन मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना के तहत ग्राम पंचायत खंदवास में आयोजित हुआ विशाल केम्प, हितग्राहियों को मिले महत्वपूर्ण लाभ
पेंशन, खतोनी, नक्से के साथ नशा न करने की शपथ दिलाई गई
,
खेडवास, ( दिनांक 02 01/2025) : मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना के तहत ग्राम पंचायत खंदवास में आज एक महत्वपूर्ण केम्प का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस केम्प का उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच श्यामसिंह और केम्प प्रभारी राघव चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पेंशन, खतोनी, और नक्से का वितरण किया गया, जिससे ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सका।
मुख्यमंत्री की योजनाओं का हुआ प्रभावी कार्यान्वयन
ग्राम पंचायत खेडवास में आयोजित इस केम्प का उद्देश्य मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना था। केम्प में ग्रामवासियों को पेंशन वितरण के साथ ही भूमि के खतोनी और नक्से दिए गए। इससे किसानों और भूमि धारकों को उनकी संपत्ति से जुड़ी आधिकारिक जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकी।
केम्प प्रभारी राघव चौहान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद वर्ग को समुचित लाभ मिल रहा है। यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम है।”
नशा मुक्ति की दिशा में सशक्त पहल
इसके साथ ही, केम्प में नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई। यह पहल खासतौर पर युवाओं और ग्रामीण समुदाय को नशे की समस्याओं से मुक्त करने के उद्देश्य से की गई। नशा मुक्त समाज की दिशा में यह कदम उठाते हुए राघव चौहान ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखें और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं।
ग्राम पंचायत के प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित
केम्प में पटवारी गौरव शर्मा, सचिव अर्पित जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण सदस्य, और अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे ग्रामीण विकास में एक बड़ा कदम बताया।