उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान महाकाल मंदिर और महाकाल लोक पार्किंग के पास चाकूबाजी की दो घटनाएं सामने आईं, जिनमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना: ऑटो चालकों में विवाद
गुरुवार को महाकाल लोक के समीप इंटरप्रिटिशन पार्किंग में सवारी बैठाने की बात को लेकर दो ऑटो चालकों में विवाद हो गया। 25 वर्षीय शिवपाल सिंह पंवार, जो ग्राम उज्जैनिया के निवासी हैं, ऑटो में सवारी लेकर जा रहे थे। तभी कोट मोहल्ला निवासी अजहर उर्फ अज्जू ने शिवपाल को रोका और कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी और को सवारी नहीं बैठाने देगा।
विवाद बढ़ने पर अजहर ने शिवपाल के साथ मारपीट की और चाकू से सात वार किए, जिससे शिवपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमलावर ऑटो चालक अजहर को हिरासत में ले लिया है। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि दोनों ऑटो चालकों के बीच सवारी के किराए को लेकर विवाद हुआ था। अजहर ने 700 रुपए में सवारी तय की थी, जबकि शिवपाल 500 रुपए में ही सवारी लेकर जाने लगे, जिस पर अजहर ने हमला कर दिया।
दूसरी घटना: पराठे के ठेले पर विवाद
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे महाकाल मंदिर चौराहे के पास पराठे का ठेला लगाने वाले दो पक्षों में ग्राहक बुलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद पहले भी हो चुका था। इस बार 22 वर्षीय राज पिता श्याम राव निवासी शीतला माता की गली रामघाट पर चीनू उर्फ यश, बलवट, और चीनू के एक साथी ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। राज को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महाकाल थाना पुलिस ने दोनों घटनाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।