चुनाव २०२३[१८-११-२३] मप्र में ७६% मतदान= छगमें ६८% मतदान हुआ, अनेक स्थानों पर वारदाते , फर्जी मतदान तथा चतरपुर में ह्त्या= दुम्नी में तोमर गेंग के नाटक= उज्जैन में बडनगर में ८३% मतदान , दक्षिण में सबसे कम मतदान= ८०% मतदान का लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ= मप्र में परिवर्तन की लहर , साफ़ नजर आ रही = बागियों के करान भी मतदान % में इजाफा हुआ
देश में प्याज मंहगा , नाजी सरकार के महा पतन का सूचक, नाजी वाद का अंत नजदीक=जिस देश में नमक तथा प्याज तक मंहगा होता हें, उस देश के ,राष्ट संचालको को, जल यावहु समाधि ले लेना चाहिये, देश में कफन, दाह संस्कार, शिक्षा , उपचार , बिजली , पानी, गंगा जल तथा सामाजिक न्याय और न्याय तक मंहगा हें , ये केसा विकास संकल्प, जनता के सामने सच खड़ा हें= गंगा जल का व्यापार हो रहा , और उस पर १८%की gst भी