घट्टिया … तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरन्या थाना भैरूगढ़ निवासी कालू पिता मांगीलाल बंजारा निवासी झिरनिया की ग्राम झिरनिया में ही करीब 3:30 बीघा जमीन है। उक्त जमीन पर किसान ने सिंचाई के लिए एक कुआं भी बनवाया हुआ है। उक्त खेत और उस पर बना कुआं भी किसान कालू पिता मांगीलाल का ही है।
,जिस पर गांव से बाहर रहने वाले किसान बालू पटेल, भगवान पटेल द्वारा उक्त किसान कालू के कुएं में अवैध रूप से मोटर डालकर सिंचाई के लिए पानी ले जाया जा रहा है जबकि उक्त जमीन पर उक्त किसान का कोई अधिकार नहीं है इसके बावजूद भी मध्य वर्गी किसान कालू पिता मांगीलाल बंजारा को प्रताड़ित करते हुए और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त कुएं से पानी ले जाया जा रहा है इस हेतु किसान कालू पिता मांगीलाल बंजारा निवासी झिरनिया द्वारा 17 12 2023 को =समीप लगने वाले पुलिस थाने भेरूगढ़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन अब तक उक्त किसान की आवेदन पर सुनवाई नहीं की गई, जबकि उक्त कृषि भूमि और कुवै का उक्त किसान के पास पार्टी और रसीद भी है इसके बावजूद भी उक्त किसान की जमीन पर दूसरे किसान द्वारा कब्जा करते हुए उक्त कुएं से पानी ले जाया जा रहा है, जबकि इस कुएं पर किसान बालू पटेल व उसके लड़के भगवान का कोई अधिकार नहीं है | उक्त किसान द्वारा बताया गया कि हमें अपने कुएं पर जाने में भी खतरा बना हुआ है| लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही है |=घत्तिया पुलिस किसान को संरक्षण देकर, सामाजिक न्याय दे , पुलिस कप्तान को भी मामले में अवगत कराया जाएगा