भोपाल सकलैनी जामा मस्जिद मे मनाया ख्वाजा गरीब नवाज़ का 812 वाँ ऊर्स दुआ के बाद हुआ लंगरे आम

हजारों लोग दुआ और लंगर में शामिल हुए

भोपाल – अशोका गार्डन 80 फिट रोड स्थित सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद , एहले सुन्नत वल जमात के सदर हजरत सूफी नूरउद्दीन सकलैनी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी सकलैनी जामा मस्जिद मे हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती अजमेरी का 812 वां ऊर्स बडी ही शानो शोकत के साथ मनाया गया। मेहफिल का आगाज कुरान ख्वानी से हुआ , कुल की फातहा से पहले हजरत हाफिज मुबीन मियां सकलैनी ने हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की ज़िन्दगी पर लोगो को बताया, आप की ज़िन्दगी रब की ईबादत ओर मखलूक की खीदमत मे गुजारी , आज भी आप की खानकाह पर आने वाले का मजहब नही पूछा जाता उस की ज़रूरत पूछी जाती है। सुफियो का पेगाम नफरत को दुर करो ओर मोहब्बत को आम। फाताह के बाद मुलक

मुल्क की खुश हाली ओर अमनो अमान की दुआ व लंगरे आम हुआ।

इस नुरानी मेहफिल मे विशेष रुप से सकलैनी जामा मस्जिद के सचिव हाजी यूसूफ सकलैनी , मदिना तुल ऊलुम के खजांची हाजी दिलावर, हाजी बेग , आल इंडिया मुस्लीम त्योहवार कमेटी के हजरत ओसाफ़ शहमीर खुर्रम मिया के साथ बेशुमार लोग मोजुद रहे।