उज्जैन – अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज के तत्वावधान में विगत 116 वर्षों से निकलने वाली रथ यात्रा इस वर्ष भी 7 जुलाई को जगदीश मंदिर कार्तिक चौक उज्जैन से दोपहर 2 बजे से निकाली जाएगी। रथ यात्रा में सनातन धर्म के सभी भक्तजन भाग लेंगे। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, बहन सुभद्रा रथ पर आरूढ़ होंगे। सभी भक्तजन अपने हाथों से रथ को खींचेंगे। भगवान नगर में भक्तों को दर्शन देने हेतु निकलेंगे। यात्रा भगवान जगदीश मंदिर कार्तिक चौक से प्रारंभ होकर ढाबा रोड, कमरी मार्ग चौराहा, तेलीवाड़ा, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सती गेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा, जगदीश मंदिर पर पूर्ण आरती होगी। यात्रा मार्ग में तोरण द्वार, स्वागत द्वार, स्वागत मंच लगाए जाएंगे। अनेक जगह यात्रा मार्ग में फल, रस, दूध, छाछ, पानी रथ यात्रियों को जनमानस द्वारा पिलाया जाएगा। नगर में अनेक जगह भगवान जगन्नाथ की आरती की जाएगी। यात्रा में 1200 गांवों से भक्तजन बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेंगे। अनेक ग्रामों से भजन मंडलियां, अखाड़े, भजन गायक भाग लेंगे। जगन्नाथ के भात। जगत पसारे हाथ। पूरे यात्रा मार्ग में भगवान जगन्नाथ का भात वितरित किया जाएगा एवं धाकड़ धर्मशाला में महाप्रसाद (भोजन) करवाया जाएगा। यह जानकारी खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम बागवाला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष बिलावलिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, राष्ट्रीय सचिव मिश्रीलाल चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेन्द्र देथलिया, युवा अध्यक्ष पवन चौधरी, युवा उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी,मदनलाल चौधरी, माखनलाल पटवारी, रथ यात्रा प्रमुख कैलाश चौधरी, जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण पटेल ने दी।
Related Posts
सहायक ग्रेड-2 संतोष शर्मा बाबू नर्मदापुरम द्वारा मुख्यमंत्री योजनाओं का खुला खेल
भोपाल दिनांक 5/10/23 सहायक ग्रेड-2 संतोष शर्मा बाबू दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग नर्मदापुरम में 1990 से लगातार पदस्थ है शसन के…
विकास ही उनका परम लक्ष्य है। पं. गिरिजाशंकर शर्मा पूर्व विधायक कांग्रेस नया इतहास लिखा जायेगा। काग्रेस शासन सत्ता में आते ही
भोपाल /नर्मदापुरम/ (महेश यादव जिला चीफ ब्यूरो) कांग्रेस प्रत्याशी पं. गिरिजाशंकर शर्मा एक मिलन सार लोगों की समस्या को सुनने…