ब्रेकिंग न्यूज उज्जैन[७-२-२०२३] आज दिनाक, ७-२-२३ को तराना तहसील के गाँव , रावण खेडी के निवासियों ने , जन सुनवाई में नारकीय जीवन जीने की शिकायत की, ज्ञापन देने . महिलाए , युवा , बच्चे तक शरीक हुए| ज्ञापन में पेयजल , सफाई व्यवस्था , आवास योजना तथा स्वास्थ सम्बंधी समस्याओं का विवरण दिया| सत्पंच तथा सचिव ने जो घोटाले किउए उसका विवरण भी दिया, सभी ने एक स्वर में निजी जमीन पर मांगलिक भवन बनाने में , रोड़े अटकाने की शिकायत भी की = ज्ञापन राजस्व निरीक्षक , उद्धव बनादे लिया तथा सभी समस्याओं के समाधान करने की बात की , समाधान कितने दिनों में होगा , यह बात बताने में असमर्था जताई व कहा जिलाधीश बहुत ही सक्रीय हें ,समस्याओं का समाधान जल्द करेगें ,ग्राम में स्वास्थ सेवा जरुरी हें , अनेक लोग , महिलाए ठाक बच्चे बिमार हो रहे , जल जीवन के लिए जरुरी हें वह भी नहीं मिल रहा