Skip to content
Post navigation
⟵ आज की बातें[२१-४-२०२३] ट्विटर का बड़ा एक्शन , केजरीवाल सहित हस्तियों के ब्ल्यू टिक हटाये= सूरत= शेषन जज का पूर्वा ग्रही रुख रहा , राहुल गांधी मामले में= पूंछ आतंकी हमला , आतंकियों की ड्रोन से ,खोज की जा रही , सेना अध्यक्ष का बयान= दिल्ली से हिमाचल तक का मौसम बिगड़ेगा, आंधी , तूफ़ान आयेगें , वर्षा भी हो सकती हें= cji न्यायधीशोके निर्णयों की समीक्षा भी करे , पक्षपाती निर्णय देने वालो जजों को सजा भी मिलना जरुरी= यमन भगदड़ में ९० ल्प्गो की मोत , शव सडको पर पड़े हें= न्यायपालिक पर भी षड्यंत्री हमले नाजी गेंग के , cji समीक्षा करे= देश में नाजी तथा स्वदेशी आतंकी गेंग के काले कारनामे जारी , जनता भी गेग को धिक्कार रही= आज बोहरा समाज ईद मना रहा , ईद मुबारक= उज्जैन में दिग्गी राजा की पत्रकार वार्ता२१-४-2023] में ६० विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने हेतु यात्रा पर हु अच्छे तथा जन सच्चे जनसेवी ही टिकिट के हकदार होगें= उज्जैन उत्तर , दक्षिण , तराना , घट्टिया, नागदा तथा बडनगर के प्रत्याशियों के संकेत भी दिए=आरएसएस पर भी हमला किया तथा महाकाल से प्रार्थना की [ अब कोई बिकाऊ घोड़ा और गेंग ना बन पाए]मोदी सरकार पर भी हमला किया तथा कहा की मोदी सरकार , सच को नकार रही हें ,तथा अपने ही महाततो को झूठ बता रही , सतपाल मालिक के बयानों की भी चर्चा की, कश्मीर में हुए आतंकी हमलो तथा दिवंगत सेनिको का विवरण भी प्रस्तुत किया, गुजरात के ठेकेदारों पर भी कटाक्ष किया , शिवराज की २१०० थोथी घोषणाओं पर भी तंज कसा= जब स्तरहीन सवाल होने लगे तो उन्होंने पत्रकार वार्ता के समापन को घोषणा कर दी| पत्रकार वार्ता में प्रायोजित सवाल भी पूछे गये , पत्रकार वार्ता का अनुशासन तक भी नजर नहीं|वार्ता आयोजक सही ढंग से वार्ता की व्यवस्था तक नहीं सके= कुल मिलाकर पत्रकार वार्ता नीरस रही , पत्रकार वार्ता भीड़ वार्ता ही रही= पत्रकार वार्ता का स्तर सुधारना जरुरी ⟶