बिछड़ौद के ड्राइवर यूनियन नेकिया हिट एंड रन कानून का विरोध।

घट्टिया/दिपांशु जैन. तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून लगाए जाने के विरोध में नजरपुर- तराना रोड पर बिछड़ौद के ड्राइवर यूनियन ने भी विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शन में ट्रक, बस और अन्य चौपहिया वाहनों के ड्राइवर शामिल हुए। ड्राइवर यूनियन ने ड्राइवर एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर हिट एंड रन कानून का पुर-जोर विरोध किया। ड्राइवरों का कहना है कि कोई भी ड्राइवर जान-बूझकर एक्सीडेंट नहीं करते है। वह भी यही चाहते है कि उनके हाथ से चींटी भी नही मरे। ड्राइवरों ने कहा कि हमारे घर-परिवार में अगर 5 सदस्य हैं, तो सरकार ऐसे कानून लाएगी तो हम ड्राइवर लोग घर का पालन- पोषण कैसे करेंगे। कोई भी चालक किसी भी परिस्थिति में दुर्घटना को बचाने का ही प्रयास करता है, ऐसे में ड्राइवर पर ऐसे कठोरतम दंडित प्रावधान लागू करना गलत है। हम सब ड्राइवर संघ इसका कठोर विरोध करते हैं और सरकार से हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग करते हैं। इस दौरान छोटू मंसूरी, राजेश पाटीदार, विष्णु प्रजापति, मनोज शर्मा, रवि प्रजापति, अनीस खां, अर्जुन मालवीय, शेरू मंसूरी, मनोज प्रजापति, रामेश्वर चौधरी, मनोहर गुर्जर, रईस मंसूरी, धर्मेन्द्र प्रजापति, सहित अन्य यूनियन के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।