प्रभारी मंत्री ने डेढ़ करोड़ की लागत से बस स्टैंड का भूमि पूजन किया

ग्राम पंचायत पानबिहार में ई-पंचायत कक्ष का लोकार्पण

उज्जैन, 29 नवंबर। (रघुवीर सिंह पंवार ) कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने शुक्रवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के पानबिहार ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने चार लाख की लागत से बने ई-पंचायत कक्ष का लोकार्पण किया। इस ई-पंचायत कक्ष के माध्यम से स्थानीय लोगों को नक्शे और आवेदन जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।

इसके बाद मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने पानबिहार में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री सतीश मालवीय, पूर्व विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, सरपंच श्रीमती रामकुंवर राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

,

विकास कार्यों पर जोर
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उज्जैन जिले में विकास कार्यों की गंगा बहाई जा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी विधानसभा क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये के काम हो रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि पानबिहार को आगामी पांच वर्षों में नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, हाट बाजार के लिए शेड और पक्की दुकानें बनाने का भी आश्वासन दिया।

6000 करोड़ की लागत से शिप्रा नदी पर डैम
सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने संबोधन में घट्टिया विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिप्रा नदी पर 6000 करोड़ रुपये की लागत से डैम का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, घोंसला से झालावाड़ तक फोरलेन सड़क परियोजना की भी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।

विधायक की घोषणाएं
विधायक श्री सतीश मालवीय ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में हर गांव में मांगलिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम स्तर पर 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पानबिहार में मांगलिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।