पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सुंदरलाल पटवा की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, प्लास्टिक मुक्त शहर की पहल

मनासा से विशेष संवाददाता प्रभु सिंह बैंस की रिपोर्ट

मनासा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पद्मविभूषण सम्मानित स्व. श्री सुंदरलाल पटवा की 100वीं जन्म जयंती पर कुकड़ेश्वर में विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के लोगों ने उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने स्व. श्री पटवा जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।

विधायक मारू ने कहा कि श्री पटवा जी ने अपने पूरे जीवन में समाज सेवा, स्वच्छता और पारदर्शिता के आदर्श स्थापित किए। उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल के मरीजों को फल वितरित कर उनकी सेवा भावना को श्रद्धांजलि दी गई।

कुकड़ेश्वर में ‘प्लास्टिक मुक्त शहर’ का संकल्प

नगर परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से कपड़ा बैग का वितरण किया गया। इस पहल के जरिए नागरिकों से पॉलीथिन का उपयोग बंद करने और शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की गई। परिषद ने कुकड़ेश्वर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प लिया।

शहर के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मदन रावत, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, नरेंद्र मालवीय, कैलाश मालवीय और सभी पार्षदगण उपस्थित रहे। पटवा जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने उनके समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का निश्चय किया।

कुकड़ेश्वर में स्वच्छता और जागरूकता की एक नई शुरुआत करते हुए, यह कार्यक्रम स्व. श्री सुंदरलाल पटवा की स्मृतियों को समर्पित रहा।