निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिये, श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन 13 जनवरी।रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों के लम्बित भुगतानों को समय-सीमा में करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ को देते हुए कहा है कि भुगतान के बिल प्रस्तुत करने के एक सप्ताह के अन्दर इनका निराकरण करना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, एडीएम श्री संतोष टैगोर, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डे सहित स्मार्ट सिटी से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में महाराजवाड़ा परिसर का उन्नयन तथा नीलकंठ वन मार्ग व महाराजवाड़ा बेसमेंट पार्किंग की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्णय की प्रक्रिया के चलते कोई भी कार्य विलम्ब से प्रारम्भ नहीं होना चाहिये। उन्होंने रूद्र सागर के पानी की गुणवत्ता की जांच अलग-अलग स्थान पर करने के लिये कहा है। साथ ही छोटा रूद्र सागर के पास बने विद्युत ग्रिड को अन्य कहीं स्थानान्तरित करने की कार्य योजना आगामी दो सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने छोटा रूद्र सागर क्षेत्र में वीआईपी पार्किंग बनाने व पार्किंग के साथ लॉकर, शू स्टेण्ड व शौचालय की सुविधा विकसित करने के लिये कहा है। बड़े रूद्र सागर में बनने वाले पेडस्टल ब्रिज मानसरोवर भवन के सामने लैंड होगा। इस लैंडिंग स्थान पर पुल की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में बताया गया कि शिखर दर्शन, छोटे रूद्र सागर का जीर्णोद्धार, नीलकंठ वन, महाराजवाड़ा परिसर का विकास आदि कार्य 30 जून तक पूर्ण हो जायेंगे। कलेक्टर ने मेघदूत पार्किंग क्षेत्र का विकास महाशिवरात्रि के पूर्व करने के लिये कहा है। इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय से हरसिद्धि तक के मार्ग को भी शिवरात्रि तक प्रारम्भ करने के लिये कहा गया है। बैठक में कालभैरव क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के कार्य की समीक्षा भी की गई तथा पार्किंग व्यवस्था से जुड़े अतिरिक्त कार्य को स्मार्ट सिटी से करवाने के लिये कहा गया है।

क्रमांक 0129​​​ एचएस शर्मा/जोशी