नर्मदापुरम संभाग के जिलों में रेत, गिट्टी-मुर्रम के अवैध खनन-परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

भोपाल/नर्मदापुरम दिनांक 31/ 5/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)नर्मदापुरम संभाग के जिलों में रेत, गिट्टी-मुर्रम के अवैध खनन-परिवहन पर बड़ी कार्रवाई होगी। इसे लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने सभी कलेक्टरों को कार्रवाई करने को कहा गया है। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने कहा कि संभागों के किसी भी जिले में कहीं भी न तो खनिज का अवैध उत्खनन हो और न ही अवैध परिवहन हो। ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, खनिज अधिकारी संयुक्त दल बनाकर तत्परता के साथ कार्रवाई करें। जिसके बाद बीती रात बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन करते प्रशासन की टीम ने कार्यवाही करते हुए 4 डंपर जब्त किए है। यह कार्यवाही माखन नगर के मुहासा-मनवाड़ा के बीच हुई है। कार्यवाही एसडीएम नर्मदापुरम नीता कोरी, तहसीलदार माखन नगर, तहसीलदार नर्मदापुरम तहसीलदार डोलरिया, खनिज अधिकारी नर्मदापुरम, आरटीओ श्रीमती निशा चौहान नर्मदापुरम के संयुक्त दल ने की। सभी जब्त डंपरों को माखन नगर थाने में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा किया गया। अचानक हुई कार्यवाही से रेत चोरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डंपर सड़क और रेत खदानों से अचानक गायब हो गए। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की इस कार्रवाई की जानकारी रेत के कारोबार से जुड़े लोगों को पाँच दिन पहले ही मिल गई थी। रेत कारोबारी 5 दिन पहले ही कारवाई होने को लेकर तैयार थे। जानकारी लीक होने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को कोई बड़ी कार्यवाही हाथ नहीं लगी और महज 1 घंटे में ही कार्यवाही को पूर्ण कर प्रशासनिक अधिकारियों का दल वापस आ गया। वही कमिश्नर के आदेश के बावजूद करवाई केवल जिला मुख्यालय पर ही देखने को मिली। इटारसी, सिवनी मालवा, पिपरिया और सोहागपुर में कार्यवाही शून्य नजर आई।