भोपाल/प्रतापगढ़ (राज) (स्टेट ब्यूरो दयाराम कुशवाहा) – राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के सभी पत्रकारगणों का राजस्थान इकाई के माध्यम से तहसील अरनोद के प्रतापगढ़ जिला के तीर्थस्थल गौतमेश्वर चौराहा मीणा समाज की धर्मशाला मे ससम्मान मिलन कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ। विशेष अतिथि प्रतापगढ़ उपखण्ड अुनविभागीय अधिकारी अभिषेक चारण थे। मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंत्रक के.सी. यादव उज्जैन, राजेन्द्र सिंह चौहान प्रदेश महासचिव रापमो, प्रो. डी.के.शर्मा रतलाम, राधेश्याम मारू प्रदेश समन्यक जिला पत्रकार एसोसिएशन मध्यप्रदेश, सरपंच उदयलाल मीणा, भाजपा मंण्डल अध्यक्ष बालुराम डॉगी , पूजा ठाकुर प्रदेश सचिव महिला ईकाई, संजीव खापरे प्रदेश महासचिव रापमो, ओ.सी.जैन समाजसेवी, ललित चोपड़ा, सलीम अजमेरी भोपाल, ईश्वर सिंह नगर अध्यक्ष अरनोद, थे।
पत्रकारों के इस मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियत्रंक श्री.यादव ने कहा की देशहित में की गई पत्रकारिता ही सर्वोपरि है, अतः पत्रकार को निष्पक्षता से पत्रकारिता करनी चाहिए न की राजनेताओं की चाटुकारिता एवं लोलुपता करते हुए की गई पत्रकारिता,निश्चित ही देश को पतन की और ले जा सकती है पत्रकारों के हित में शासन के क्रियान्वित आदेशसो आदि के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और पत्रकारिता चौथा स्तभ होता है वही अगर कमजोर हो जायेगा तो दिशआहीन देश वगैर नाथ के बैल की तरह हो जायेगा। एक पत्रकार दिन रात मेहनत करके अपनी खबरें जनता के समक्ष प्रस्तुत करता है। इसके बदले उसको शासन से क्या मिलता है न सुविधा और न ही अर्थ की व्यवस्था साल में दो बार विज्ञापन देश हित में बदले में और उसके परिवार को क्या मिला उसकी मेहनत समय का क्या हुआ इस तरह जनसंपर्क मंत्री महोदय के संज्ञान में पत्रकारों के हित में लिये गये निर्णय जैसे- पत्रकारों के परिवार की बीमा पालसी, 60 साल के बाद एक निर्धारित पेषंन, 60 साल के पूर्व उसके मेहनताने का प्रतिमाह विज्ञापन उसके समाचार पत्र पत्रिका को देना चाहिये चाहे समाचार पत्र छोटा हो या बडा भेदभाव नहीं होना चाहिये जिससे पत्रकार के परिवार की पारिवारिक स्थिति अच्छी रहे। महानियंत्रक श्री यादव द्वारा कहा गया कि हम यहां राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के बैेनरतले संगठित हुये है। देश में पत्रकारों के कई संगठन बने हुए हैं जो अलग-अलग बिखरे हुए हैं सभी संठगन एक दिश में पत्रकारों के अधिकारों के लिये आवाज उठाना चाहिये जैसे पत्रकार परिवार के संकट की घड़ी में एक पत्रकार कोष, एक पत्रकार आयोग जिससे पत्रकारों के परिवारों की समस्या का समाधान शासन के माध्यम से हो सके।
मंचासीन अतिथतियों का स्वागत वकील खान प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रापमो, किशोर सोनी झालावाड़, सोनू गुप्ता जिलाघ्यक्ष रापमो मंदसौर, सुरेन्द्र वर्मा अकोदियामंण्डी, प्रभुसिंह बेस नीमच, नासीरखान, तारूसिंह यादव प्रतापगढ़, महेश यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी, दयाराम कुशवाहा प्रदेश संगठन सचिव म.प्र.छ.ग. , रविन्द्र जैन प्रतापगढ़, राजकुमार जागेटी उज्जैन, बाबूलाल चैधरी, यशवंत सोनी, रंजन स्वामी नीमच आदी ने ंमंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेष से आये हुए सभी पत्रकारगण, समाजसेवी, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे