तेजू बाई के साथ घरेलू हिंसा: परिवार के सदस्यों ने की मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई

बड़े बेटे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, स्थिति गंभीर होने पर लोटस हॉस्पिटल में स्थानांतरित; पुलिस ने धारा 323 और 504 के तहत प्रकरण दर्ज किया

उज्जैन, 17 जून 2024 – उज्जैन जिले के पानबिहार गांव में तेजू बाई के साथ हुए घरेलू हिंसा के मामले ने समूचे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। तीन बहुओं और तीन बेटों द्वारा की गई मारपीट में तेजू बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। बड़े बेटे समजद पाजीलाल ने पहले उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, और हालत गंभीर होने पर उन्हें लोटस हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया।

समजद ने बताया कि इस मारपीट में उनके भाई अमजद लाल, फिरोज बाई, कामना बाई, शाहरुख, पाजीलाल और विजेंद्र शामिल थे। इन सभी ने न केवल तेजू बाई के साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। समजद ने यह भी बताया कि उनकी मां के साथ पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है।स्थानीय पुलिस चौकी पानबिहार और थाना घटिया में शिकायत दर्ज कराने पर द्वारा , पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 323 और 504 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तेजू बाई की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।