भोपाल /नर्मदापुरम (महेष यादव जिलाब्यूरोचीफ) मतदान की तारीख करीब आते ही सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी- अपनी किष्मत आजमाना चालू कर दिया है। आज मंगलवार को नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चैरे ने एक विशाल जन समूह आमसभा को संबोधित किया। सभी कार्यकत्र्ताओं में अपने प्रत्यासी की जीत के प्रति उत्साह नजर आ रहा था। रितेश खंडेलवाल ने सभा को संबोधन कर बताया कि शहर में सत्ता में रहते हुये दूसरी अन्य पार्टियों के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है शहर के मध्य जयस्तम्भ चैक पर मार्केट में पानी भराने की समस्या वर्षो पुरानी है। उसे अभी तक कोई ठीक नहीं करवा पा रहा है। वही रामलीला मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जबकि शहर में और भी अन्य खेल मैदान है। पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी ने कहा कि कुछ इस तरह से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि किसी अन्य प्रत्याशियों को जिताया तो लाडली बहनों योजना बंद हो जाएगी जबकि कोई भी शासकीय योजना एक बार चालू होने के बाद बंद नहीं होती है। अधिवक्ता सूरज तिवारी ने कहा कि भगवती चैरे को विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना प्रत्यासी चुना है। भगवती चैरे सरल एवं मृदुभासी मिलनसार स्वभाव के उम्मीदवार है जो जनता को कहीं भी उपलब्ध हो जाते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी ने कहा कि अब परिवार वाद को खत्म होना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी दोनों आपस में सगे भाई हैं जबकि बड़े भाई ने भाजपा सदस्यता से त्यागपत्र देते समय कहा था कि मैं भाई के खिलाफ चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन आज वह कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। क्षेत्र के विकास पर बोले कि अपने से बुधनी विधानसभा क्षेत्र का विकास देखिए जहां की डोबी बकतरा जैसे छोटे से गांव में रोड़ों पर बड़ी-बड़ी लाइट लग गई है और विकास के नाम पर अपने घर जाने वाले रास्तों पर बड़े-बड़े द्वार बनाकर देश की जनता का पैसा बर्बाद किया है और विकास के साथ-साथ कुछ विकास अन्य लोगों का भी हुआ है। हमारे यहां मेडिकल कॉलेज नहीं खुलकर बुधनी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चैरे ने कहा कि आज हमारा देश युवाओं का देश है और युवाओं पर ही देश की कमान है आज मुझे हर समाज और युवाओं का समर्थन मिल रहा है, साथ ही आज मातृशक्ति जो इस आम सभा में मौजूद है उनका भी आशीर्वाद मुझे मिला है एवं उन्होंने आमसभा में कहा कि आप मुझे 5 साल कार्य करने को दो में आपको 20 साल का विकास दूंगा और इस चुनाव के बाद अब मैं कोई चुनाव नहीं लडूंगा जिससे मेरी मंशा आपको समझ आ सकती है और मैं आपकी सेवा एवं क्षेत्र का विकास करने ही आया हूं। भगवती चैरे ने कहा कि जब मैं शहर के हर मोहल्ले में जाता हूं तो शहर की नाली और सड़कों की बदहाल हालात देखकर वार्डवासी मुझसे शिकायत करते हैं कि हमारे क्षेत्र में कोई विकास ही नहीं हुआ। अब चुनाव में सिर्फ तीन दिन बचे हैं अब आपको देखना है कि किसको चुनना है कार्यकर्ता भी तीन दिन में अपनी पूरी शक्ति के साथ एक जुट हो जाए। आमसभा में पूर्व जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, हरि शर्मा, एड. रितेश खंडेलवाल, एड.प्रशांत तिवारी, सूरज अग्रवाल, तेज कुमार गौर, एड. मनोज सराठे, लक्ष्मण बैस मंचासीन रहे एवं आभार लक्ष्मण बैस ने व्यक्त किया।