जिले की बैंकों के कारोबार समय में परिवर्तन: 1 नवंबर से नया समय लागू

उज्जैन, 19 अक्टूबर –  रिपोर्ट  (रघुवीर सिंह पंवार ) भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार जिले में बैंकिंग कारोबार के समय में बदलाव किया गया है। इस संदर्भ में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल के एलडीओ (लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर) भी उपस्थित थे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले की समस्त शासकीय एवं निजी बैंक शाखाओं का कारोबार समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। यह नया समय 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगा और इसका पालन सभी बैंक शाखाओं द्वारा किया जाएगा।

यह परिवर्तन राज्य में समान बैंकिंग समय को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में सुगमता हो और सभी बैंकों में एकसमान व्यवस्था हो सके।

नया कारोबार समय लागू होने से जिले के नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं का उपयोग अधिक सुव्यवस्थित और सुविधा के साथ करने का अवसर मिलेगा।