bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेश जयपुर , नद्दा की क्लास क्लास में वसुंधरा नें किया बहिष्कार, उन्हें शातिर षड्यंत्र का संज्ञान था और हें October 18, 2023October 18, 2023
उज्जैन न्यूज अपडेट[५-१२-२३] आज भेरव अष्टमी, भेरव मंदिरों में भीड़ , काल भेरव रात १२ बजे पूजा अर्चना= कार्तिक मेला मेला पूर्णिमा से, १ करोड़ की आय हुई, दूकान तथा भूमी नीलामी से= तेलीवाडा पर , दो वकील भाइयो में देर रात मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई= पीट पीट क्र ह्त्या का मामला, फरार आरोपी गिरफ्तार= सोना चांदी हुए मंहगें= चक्र तीर्थ पर , ४ शव डाह सम्पन्न हो सकेगेcng से= क्षिप्रा के सभी घाटो पर कंजी= क्षिप्रा तो प्रदूषित ही रहेगी, सभी वादे भ्रम मात्र= सोयाबीन के भाव घट ने, आवक , ५०? कम= कोहरे की चादर , सूर्य दर्शन भी दुर्लभ= शीत लहर जारी= सरकारी अस्पताल में कुव्यवस्था, भर्ती मरीजो को घर से कम्बल लाना पड़ रहे, समाक सेवा संस्थाए अस्पताल में कम्बल दान करे= रेन बसोरो पर शराबियो के कब्जे= नशे का व्यापार चरम पर=खाद्ध झोन बनाओ , सडको से सभी को हटाओ= शहर के ९ वार्स में , evm टेम्परिंग का आरोप , शिकायते की थी , कोई निराकरण नहीं किया था= शहर का मौसम , ३-४ दिन खराब रहेगा= जनता को माफिया गेंग से प्यार= बहुआयामी अराजकता ही जारी रहेगी रहेगी , शातिर लूट राज जारी
भोपाल दिनांक 29/09/2023 ओम नमो नर्मदे सेवा समिति मण्डला ने शुरू की एक नई पहल, ।। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। नर्मदा परिक्रमावासियों एवं बेसहारा विक्षिप्तजनो को भोजन की व्यवस्था। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। मंडला शहर में पिछले एक माह से कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प के साथ ओम नमो नर्मदे सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रेनू कछवाहा मण्डला एवं अन्य सदस्य रात्रि के दौरान मानसिक कमजोर, बेसहारा और जरूरतमंदो को रात्रि में भोजन करा रहे है। रात्रि के दौरान चैक- चैराहों पर बेसहारा व्यक्ति भूखा पेट नही सोये इसके लिए समिति सदस्यों ने भोजन वितरण की पहल की है। मण्डला के आसपास नर्मदा के तट, बस स्टेण्ड एवं दुकाने के पास ठहरे विक्षिप्त वृद्ध जिनका कोई सहारा नहीं के संकल्प के साथ मण्डलाषहर के ओम नमो नर्मदे सेवा समिति ने उठाया बीडा कि हम किसी भी बेसहारा व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देेेेेेेगें। ऐेसे उच्च विचार वाले युवाओं को बहुत साधुवाद। नर्मदा पथ में परिक्रमा के लिए आ रहे है। परिक्रमासियों की समिति केे द्वारा भोजन चैरसिया, कमलेश यादव, के द्वारा सीधा खाना पहुंचाया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया है कि समिति में अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी भोजन वितरण शुरू रहती है। इसी को देखते कमजोर, जरूरत मंदो को भोजन बनाया जा रहा है इसके अलावा और दानदाताओं को जोड़ा जा रहा है। जिससे जनसहयोग से भोजन व्यवस्था चलेगी। समिति के सदस्य रेणु कछवाहा ने समिति का गठन किया गया और बेसहारा को भोजन वितरण शुरू की बाद रात्रि के दौरान जिला वितरण व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। जो भी समाज सेवी और दानदाता समिति से जुड़ने के लिए तैयार है. शहर और उसके आसपास से भोजन वितरण का कार्य शुरू माह से भोजन वितरण का कार्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे उन्हे जोड़ना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे शहर में हर जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाया जा सके। सदस्यों को जोड़ने के लिए समिति के द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस देवी यज्ञ मेंसामिल हेाने के लिए एवं अधिक जानाकारी के लिये सम्पर्क करें। मो0 7974667100
मातारानी के मंदिरों में घट स्थापना क्रम जारी, नवरात्र महोत्सव का आगाज, हजारो पंडालो में, मातारानी की पूजा अर्चना