ग्राम पंचायत भीलखेड़ा में बंजारा समाज के साथ अत्याचार

रिपोर्ट जीतेन्द्र गरासिया उज्जैन

उज्जैन – ग्राम पंचायत भीलखेड़ा, तहसील घटिया जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश में बंजारा समाज के व्यक्ति हटेसिंह सिंह पिता प्रेमाजी के जमीन पर पटवारी तेजकरण सिसोदिया ने रिश्वत लेकर अवैध पंचनामा बनाया और झूठे गवाहियां दी गई। हटेसिंह बंजारा का कहना है कि यह जमीन उनके बाप-दादाओं के समय से उनके पास है ,और पटवारी तेजकरण सिसोदियाने रिश्वत लेकर यह पंचनामा बनाया है, गवाहियों ने भी रिश्वत लेकर गवाही दी है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन में उनके साथ ही अत्याचार हो रहा है। पीड़ित परिवार ने सरकार से निवेदन किया है कि पटवारी तेजकरण सिसोदिया और जमीन मालिक हक मांगने वाले मदन बागड़ी (ग्राम बोरखेड़ी) पर कार्रवाई होनी चाहिए और गवाहियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी हो, उन सब पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

भारतीय बंजारा सेना के प्रदेश अध्यक्ष माखन कछावा और संभाग अध्यक्ष सुरेश चंदेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। माखन कछावा ने कहा कि पहले बंजारा समाज सुरक्षित नहीं था और अब उनकी जमीन भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

जमीन का विवरण:

  • सर्वे क्रमांक: 183
  • पीड़ित परिवार: हटेसिंह पिता प्रेमाजी
  • ग्राम पंचायत: भीललखेड़ा, जिला: उज्जैन, मध्य प्रदेश

दोषियों के नाम:

  • फर्जी पंचनामा बनाने वाले पटवारी: तेजकरण सिसोदिया
  • फर्जी मालिक हक मांगने वाला: मदन बागड़ी, ग्राम बोरखेड़ी