सपने नहीं हकीकत बुनते हैं तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।
भोपाल दिनांक 11/02/2024 ( स्टेट ब्यूरो भोपाल दयाराम कुशवाहा ) भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत् भोपाल मध्य विधानसभा के त्रिलंगा बूथ क्रमांक 214 के बूथ अध्यक्ष राहुल गुप्ता, के निज निवास पर जी.एस. सक्सेना, विजय बाल्देव, रमेश उपाध्याय, एडवोकेट विनय शर्मा, महिला मोर्चा से श्रीमती नीलू गुप्ता, श्रीमती रीता मूलचंदानी एवं श्रीमति प्रतिभा श्रीवास्तव ने एक औपचारिक संगठनात्मक मीटिंग की कि संगठन एवं मतदाता एक कड़ी से कैसे जुड़े रहें इस पर विचार विमर्श किया गया उसके उपरांत क्षेत्र के विषिष्ट कार्यकर्ताओं से मिलकर विचार विमर्ष किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं से अवगत कराया, लोकसभा चुनाव मिशन 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से कांग्रेस को कैसे मुक्त करना है और भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने हेतु रणनीति निष्चित की गई ताकि केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी देश के शक्तिषाली प्रधानमंत्री बनकर इस राष्ट्र के विकास में फिर सहभागी बने श्री बिरानी जी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन उपयोगी जानकारी व योजनाओं से मतदाता परिवार कैसे लाभान्वित हो को बताया इसके उपरांत श्री विरानी जी रमेश उपाध्याय के निज निवास पर पहुंचे एवं उपस्थित अरेरा मंडल भोपाल अध्यक्ष उत्कर्ष नायक एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठनकार्यकत्र्ता साथियों ने बूथ स्तर पर जनहितैषी योजनाओं पर चर्चा की एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनके चित्र पर माला अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके पष्चात् उन्होंने कहा कि – पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। इन्हीं शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।