कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 10 मार्च तक जारी हो सकती है- भंवर जितेन्द्र सिंह मप्र कांग्रेस प्रभारी ग्वालियर

This image has an empty alt attribute; its file name is download-3.jpeg

भोपाल/ग्वालियर दिनांक 3/3/2024 (कमल कुशवाहा जिला ब्यूरो) मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने ग्वालियर आए हुए थे। ग्वालियर में उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। हमारी करीब दो माह से चयन प्रक्रिया चल रही है । और कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव हर गांव ब्लॉक में जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं इसके बाद प्रदेश के बड़े नेता गढ़ एवं संगठन सदस्य और स्थानीय नेताओं से राय लेने के बाद नाम तय होंगे, और इस प्रक्रिया में हम जनता और कार्यकर्ताओं के विचारों का मंथन करेंगे। पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक चार से पांच दिनों में होगी इस बैठक में जो नाम तय किए जाएंगे उन नाम की लिस्ट अगले दिन जारी कर दी जाएगी।
भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी की पहली सूची पर कहा कि कांग्रेस में इसकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जबकि भाजपा में ऐसा नहीं है। भाजपा में गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी जी दोनों ही मिलकर टिकट वितरण का कार्य करते हैं। यहां तक की जिन्होंने आवेदन भी नहीं किया होता है, उनको भी टिकट मिल जाता है ।वहां पर मनमर्जी का खेल चलता है, जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है