भोपाल। मरकज़े एहले सुन्नत वल जमात सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद के सदर हजरत सूफी नूर उद्दीन सकलैनी ने बताया की इस्लामी कैलेण्डर वर्ष 1445 का माह शाबान का पवित्र महीना शुरू हो गया है , 25 फरवरी की शाम से शबे बारात अकीदत के साथ देश भर सहित भोपाल मे मनाई जाएगी। सभी धार्मिक परम्परागत कार्यक्रम गंगा , जमुनी संस्कृति के तहत सभी नागरिकों के आपसी समन्वय से ही सद्भावनापूर्वक सम्पन्न होंगे। मरकज़े एहले सुन्नत वल जमात सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद के सदर हजरत सूफी नूरउद्दीन सकलैनी यह भी बताया की हर साल की तरह इस साल भी सकलैनी जामा मस्जिद मे बाद नमाज़ मगरीब मस्जिद मे विशेष नफ्ल नमाज़ का एहतेमाम रहेगा वही रात मे शबे बारात की फजीलत पर उलमा हज़रात बयान फरमायेगे , इस रात मे सभी लोग अपने बुजुर्गों की कब्रगाह पर फातेहा पड़ने के लिये कब्रिस्तान जाते है और उन की मग़फिरत के लिये दुआ भी करते है, इस रात मे बन्दो के नमाजे आमाल अल्लाह पाक की बरगाह मे पेश किये जाते है, इस रात मे अल्लाह पाक बन्दो पर खास करम फरमाता है इसीके साथ सभी लोगो से पुरखुलूस अपील की है की शबे बारात की रात मे फालतु आवारा ना घूमे ये रात इबादत की रात है अपने घरो मे मस्जिदो मे इबादत करे हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद मे सेहरी का भी इंतेज़ाम रहेगा, उक्त जानकारी सकलेनी जामा मस्जिद के जिम्मेदार मुबीन सकलेनी ने दी।
Related Posts
उज्जैन समाचार (ग्राउंड रिपोर्ट)
आज हम उज्जैन की अराजकता और महाकाल मंदिर से जुड़े कई मुद्दों पर बात करेंगे। महाकाल मंदिर, जो कभी पवित्रता…