उज्जैन 19 मई। रिपोर्ट (डॉ मेहरबान सिंह डोड) पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गाय एवं भेंस के उन्नत नस्ल के सेक्स सॉर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कर 90 प्रतिशत तक बछिया उत्पादन की नई तकनीक का उपयोग प्रारम्भ किया गया है। पूर्व में कृत्रिम गर्भाधान का शुल्क क्रमश 400 से 450 रुपये विभिन्न वर्गों के लिये था, जिसे राज्य शासन द्वारा संशोधित कर एक मई 2023 से 100 रुपये प्रति कृत्रिम गर्भाधान डोज निर्धारित किया है। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार ने पशुपालकों से कृत्रिम गर्भाधान की नई तकनीक अपनाकर उन्नत मादा बछिया पैदा कर लाभ कमाने का आव्हान किया है। अधिक जानकारी के लिये नजदीक के पशु चिकित्सा प्रभारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
Related Posts
6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये
उज्जैन 27 अक्टूबर। रिपोर्ट . (रघुवीर सिंह पंवार उज्जैनिया ) विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को विधानसभा…